-
जिलाधिकारी ने कहा- 25 स्थायी आश्रय गृह और 536 अस्थायी आश्रय गृह हैं
कटक. हीराकुद के 28 स्लुइस गेट खुलने से महानदी में संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। यह जानकारी शनिवार को जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश और हीराकुद के 28 गेट खोले जाने के कारण अगर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होगी, तो जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि कटक जिले में 25 स्थायी आश्रय गृह और 536 अस्थायी आश्रय गृह हैं। जरूरत पड़ने पर राहत वितरण और बचाव अभियान चलाने के लिए जिले में 25 पावर मोटर बोट रखी गई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हीराकुद बांध के पानी को यहां पहुंचने में कम से कम 40 घंटे लगेंगे। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर तटबंधों की जांच की है। वे दरारों की मरम्मत के लिए सैंडबैग के साथ तैयार हैं। साथ ही, हमने निवासियों के लिए जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे खुला रखा है।