भुवनेश्वर। हीराकुद बांढ़ जलाशय में भारी बारिश के पानी की आवक के कारण अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए कुल 28 स्लुइस गेट खोले जाने से महानदी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जल संसाधन के इंजीनियर-इन-चीफ विजय कुमार मिश्र ने शनिवार को कहा कि 15 अगस्त की सुबह तक महानदी बेसिन में मामूली बाढ़ आने का अनुमान है।
मिश्र ने कहा कि वर्तमान में हीराकुद बांढ़ के 28 स्लुइस गेट खोल दिये गये हैं. अगर ऊपरी और निचले जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश जारी रही तो और गेट खोले जायेंगे। मुंडली बैराज में रविवार तक करीब छह लाख क्यूसेक पानी पहुंच जायेगा। 15 अगस्त तक करीब 7 लाख क्यूसेक पानी मुंडुली पहुंच जायेगा, जिससे मामूली बाढ़ आ जायेगी।
शनिवार दोपहर 12 बजे तक हीराकुद में 4,49,508 क्यूसेक पानी आया, जबकि 4,07,035 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। जलाशय में जलस्तर 617.08 फीट था।
इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर जलका, ब्राह्मणी, सुवर्णरेखा और सालंदी नदियों में भी उफान आ गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
