भुवनेश्वर. कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय कुमार नायक का बुधवार को निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे. उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में सुबह 9.45 पर अंतिम सांस ली. जगतसिंहपुर जिले के एरसमा प्रखंड के गोविंदपुर गांव में जन्मे विजय नायक ने छात्र जीवन से राजनीति शुरू की थी. 1995 से 2000 तक वह एरसमा चुनाव क्षेत्र से विधायक थे. उन्होंने तत्कालीन जनतादल के दिग्गज नेता दामोदर राउत को पराजित किया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
