Home / Odisha / ओडिशा में परिवार नियोजन का फार्मूला सितंबर से होगा लागू

ओडिशा में परिवार नियोजन का फार्मूला सितंबर से होगा लागू

  •  ओडिशा सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम

  •  राज्य में नवविवाहित जोड़ों को प्रोत्साहित करने का निर्णय

  •  सितंबर महीने से हर नवविवाहत दम्पति को मिलेगा नवदम्पति किट

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर।
ओडिशा सरकार ने राज्य में परिवार नियोजन को लेकर एक बड़ी तैयारी के तहत नवदंपतियों को जागरुक करने का निर्णय लिया है। परिवार नियोजन का फार्मूला सितंबर महीने से लागू किया जायेगा। इसके तहत राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नवविवाहित जोड़ों को किट प्रदान करेगा। इस संबंध में हाल ही में एक निर्णय लिया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, आशा कार्यकर्ता शादी के दिन नवविवाहित जोड़ों को ‘नई पहल’ या ‘नवदम्पति किट’ नामक किट सौंपेंगी। प्रत्येक किट में दो तौलिये, एक नेल कटर, एक दर्पण, एक कंघी, रूमाल, कंडोम, गर्भनिरोधक और एक विवाह पंजीकरण फॉर्म होगा। इसके अलावा किट में विभाग द्वारा प्रकाशित कुछ स्वास्थ्य साहित्य भी होंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की निदेशक शालिनी पंडित ने कहा कि यह योजना अपने आप में अनोखी तथा अद्वितीय है। यह योजना सितंबर में आगामी शादी के मौसम से शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक विजय पाणिग्राही ने कहा कि राज्य सरकार ने ओडिशा में परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए योजना शुरू करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग योजना के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में नवविवाहितों के बीच जागरूकता पैदा करेगा। दंपतियों को पहले जन्म में देरी करने और जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह योजना ओडिशा के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *