-
लोगों को जागरुक करने को लेकर हुई चर्चा
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) और कटक नगर निगम (सीएमसी) क्षेत्रों में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की गयी। बताया गया है कि समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त ने की। बैठक में प्रमुख सचिव प्रभारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी विकास, 5-टी सचिव, एमडी एनएचएम, बीएमसी एवं सीएमसी आयुक्त एवं जन स्वास्थ्य निदेशक बैठक में उपस्थित थे। बैठक में डेंगू से निपटने को लेकर की गयीं तैयारियों, अब तक उठाये गये कदमों और विभिन्न लाभार्थियों की भूमिका पर चर्चा की गई। बताया गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षण में 3.5 गुना वृद्धि हुई है। हालांकि, मामलों की संख्या पिछले वर्ष की तरह ही बनी हुई है। इस प्रकार, पिछले वर्ष के लगभग 25% से परीक्षण सकारात्मकता दर घटकर 7.4% हो गयी है। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि वर्तमान में डेंगू मामलों के प्रबंधन के लिए प्लेटलेट्स, दवाओं और परीक्षण किटों की पर्याप्त उपलब्धता है। बैठक में लोगों को हर सप्ताह शुष्क दिनों का पालन करने के लिए जागरूक करने और घर के अंदर तथा आसपास जमे हुए पानी के स्रोतों जैसे कूलर, कूड़ेदान, फूलदान, टायर, टिन और बोतलों, जहां पानी जमने की आशंका हो, को हटा ने को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वे डेंगू उन्मूलन में भाग लें। समय पर परीक्षण कराएं तथा नियत समय पर उपचार के लिए चिकित्सकों के साथ संपर्क करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
