भुवनेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रवादी शिक्षक परिषद की कटक जिला शाखा की ओर से कटक शहर के मर्कत नगर सरस्वती शिशु मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा के जिलाध्यक्ष किशोर चंद्र मोहंती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद तथा रेलवे सेटलमेंट स्कूल के सेवा निवृत्त प्रधान शिक्षक देवी प्रसन्न दास, शैलबाला महिला महाविद्यालय के ओड़िया विभाग के प्रोफेसर डा चित्तरंजन पंडा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य डा नारायण मोहंती ने कार्यक्रम के बारे में प्रारंभिक सूचना दी। कार्यक्रम संयोजक साधु चरण प्रधान ने अतिथि परिचय कराया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनेक हुतात्माओं को इतिहास के पन्नों में शामिल न किये जाने को लेकर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने एसे लोगों का पूरा विवरण इतिहास में शामिल किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढियां उनसे प्रेरणा ले सकें।
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …