बालेश्वर। सोरो थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप के बाद जिले के गोपीनाथपुर पंचायत के बाघमपुड़ा गांव के पास जंगल में उसकी कब्र से आज एक महिला का शव निकाला.
जानकारी के मुताबिक, बाघमपुड़ा गांव के अभय सिंह की पत्नी मंजू सिंह की मौत चार दिन पहले सर्पदंश से हो गयी थी। इसके बाद उनके शव को पास के जंगल में एक गड्ढे में दफना दिया था।
हालांकि, मृतक मंजू की मां जाति राउत ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। इसके बाद सोरो थाने की पुलिस ने कल सोरो अतिरिक्त तहसीलदार की मौजूदगी में मंजू के शव को जंगल के पास गड्ढे से निकाला। पुलिस ने मामले की नये सिरे से जांच शुरू कर दी है। मंजू के पति अभय की चार साल पहले मौत हो गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
