भुवनेश्वर। कंधमाल में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का पुतला दहन किये जाने की विश्व हिन्दू परिषद ने निंदा की है। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने ट्वीट कर राज्य सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की।
पारांडे ने कहा कि कम्युनिस्टों व ईसाई मिशनरियों द्वारा जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का पुतला दहन बेहद निंदनीय व हिन्दू आस्था पर आघात है। हिन्दू धर्म व पूज्य संतों के प्रति सदैव आस्थावान जनजातीय समाज इस घटना से बेहद आहत है। ओडिशा सरकार कठोर कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि शंकराचार्य जी के इस अपमान में बीजू जनता दल व कांग्रेस के नेता भी शामिल थे। इन सभी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो।
उल्लेखनीय है कि कुछ लोगों ने मंगलवार को कंधमाल जिले में शंकराचार्य के बयान को लेकर उनका पुतला फूंका था।
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)