-
फाइव टी सचिव ने लिया स्थिति का जायजा
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में जनसंख्या लगातार बढ़ने के कारण वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है तथा ट्रैफिक नियंत्रण एक बडी समस्या बनकर सामने आयी है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसी क्रम में भुवनेश्वर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया है। इसी को ध्यान रखते हुए फाइव टी सचिव वीके पांडियान ने बुधवार तड़के शिशुभवन चौक, रवि टाकिज चौक, रसूलगढ़ चौक, बेहेरा साई चौक, आइगणिया अंडरपास पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था में उन्नति करने के संबंध में चर्चा की।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर एस प्रियदर्शी, लोक निर्माण विभाग के सचिव वीवी यादव, बीएमसी कमिश्नर विजय अमृत कुलांगे भी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
