-
नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत 30 से अधिक ने पार्टी का साथ छोड़ा
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका उस समय लगा, जब 30 से अधिक वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं पार्टी का साथ छोड़ दिया। पार्टी छोड़ने वालों में पूर्व सांसद और विधायक भी शामिल हैं। इन नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के पास अपना त्यागपत्र भेज दिया है। इन नेताओं के त्यागपत्र के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
त्यागपत्र देने वालों में पूर्व सांसद राधाकांत दिगल, पूर्व विधायक रवि बेहरा, एनएसयूआई के महासचिव अक्षय मल्ल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव निकुंज पसायत. पूर्व प्रवक्ता अशोक सामल. पूर्व महासचिव विश्वजीत शामिल हैं।
कांग्रेस पार्टी को छोड़ने वालों में कांग्रेस के कटक महानगर के भी कुछ नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं। उधर, कटक के इन नेताओं के त्यागपत्र देने पर कटक के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनके साथ किसी ने चर्चा नहीं की है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के साथ में बातचीत करूंगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
