भुवनेश्वर. राज्य के जल संसाधन मंत्री रघुनंदन दास के खिलाफ कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा ने विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी है. प्रश्नकाल के बाद सालुजा ने कहा कि तुरेइकला प्रखंड में सिंचाई की स्थिति को लेकर उनके द्वारा पूछे गये सवालों पर तीन अलग-अलग जवाब दिये गये हैं. जल संपदा मंत्री विधानसभा को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस कारण वह उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस लायी गयी है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने कहा कि उन्हें यह नोटिस मिली है तथा वह इसका अध्ययन कर रहे हैं.
Check Also
केन्द्रीय बजट में ‘डबल धोखा’: बीजद
कहा-धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा की जनता को किया गुमराह भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने …