केंदुझर। जिले के जोड़ा थाना क्षेत्र के जमुकुंडिया गांव में मंगलवार की रात बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उसकी पांच वर्षीय बेटी घायल हो गयी।
मृतक की पहचान मंडुरु मुंडा, उसकी पत्नी रायमणि और बेटी आरानी के रूप में बतायी गयी है। बताया गया है कि वे कल गांव के बाजार गये थे। घर लौटने के बाद जब उन्होंने घर में घुसने की कोशिश की, तो उन्हें बिजली का झटका लगा। दंपती की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। पता चला कि घर का दरवाजा लोहे का बना है। दरवाजे के संपर्क में बिजली का एक तार आ गया था। इस
घटना की सूचना मिलने के बाद जोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …