बालेश्वर। जिले के सोरो थानांतर्गत तालनगर चौक के पास एक बस के सड़क किनारे पलटने से 26 यात्री घायल हो गये। बताया जाता है कि यह बस पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से पुरी जा रही थी। इस बस में पर्यटक सवार थे।
जानकारी के अनुसार, मुमताज नामक बस में लगभग 75 यात्री सवार थे। रास्ते में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …