Home / Odisha / लगातार आठवीं बीजद अध्यक्ष बने नवीन पटनायक

लगातार आठवीं बीजद अध्यक्ष बने नवीन पटनायक

  •  88 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये

    भुवनेश्वर. नवीन पटनायक लगातार आठवीं बार बीजू जनता दल के अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. यह निर्विरोध चुने गये हैं. इनके अलावा अन्य किसी सदस्य ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. बुधवार को बीजद के चुनाव अधिकारी पीके देव ने नवीन पटनायक के अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की दौड़ में केवल नवीन पटनायक का नामांकनपत्र दाखिल हुआ था, जिससे उन्हें औपचारिक तौर पर दल का अध्यक्ष घोषित किया जाता है. राज्य की लगातार पांचवीं बार बागडोर संभालने वाले 73 वर्षीय नेता नवीन पटनायक बीजू जनता दल की स्थापना के बाद से ही इसके अध्यक्ष बने हुए हैं. बीजद अध्यक्ष के लिए हुए सांगठनिक चुनाव में पार्टी अध्यक्ष सहित बीजद राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं कांउसिल सदस्यों का चुनाव भी संपन्न हुआ है. बीजद की राज्य परिषद की बैठक भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय में आयोजित हुई. परिषद के 355 सदस्यों में से 80 राज्य कार्यकारी सदस्य चुने गए. पार्टी अध्यक्ष के रूप में पटनायक के चुनाव के साथ ही बीजद के संगठन चुनावों का अंतिम चरण समाप्त हो गया. त्रिवार्षिक चुनाव पांच चरणों में हुआ. 21 फरवरी को पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव के चौथे चरण में पार्टी के सभी 33 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष के नामों की घोषणा की. पहले चरण के चुनावों में शहरी क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और वार्डों के अध्यक्षों और समिति के सदस्यों का चुनाव हुआ. दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक समितियों और सदस्यों के दूसरे चरण के अध्यक्ष और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के अध्यक्षों और समिति के सदस्यों का चुनाव हुआ. तीसरे चरण में जिला समिति के अध्यक्ष और सदस्य चुने गए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 23 फरवरी को बीजद के नियमानुसार अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. बीजद के संविधान के अनुसार हर तीन साल में एक बार पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है. वैसे सन 1997 से जबसे बीजद की स्थापना हुई है तभी से नवीन पटनायक इसके अध्यक्ष बने हुए हैं. उनके नेतृत्व में बीजू जनता दल ने एक के बाद एक चुनाव जीते हैं और लोगों का भरोसा जातने में पार्टी को लगातार चुनाव दर चुनाव सफलता मिलती आ रही है.

हम लोगों के प्यार व स्नेह पाने के लिए लड़ते हैं – नवीन
बीजद अध्यक्ष चुने जाने के बाद नवीन पटनायक ने कहा कि बीजद चुनाव जीतने-हारने के लिए चुनावी मैदान में नहीं उतरती है, बल्कि हम लोगों के प्यार व स्नेह पाने के लिए लड़ते हैं. लोगों का आशीर्वाद हमें लगातार मिल रहा है और हम लोगों की सेवा के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय बीजू बाबू को याद करते हुए कहा कि बीजू बाबू हमेशा कहते थे कि सरकार बनाने के लिए चुनाव को लेकर ज्यादा चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है. लोगों की सेवा में खुदको लगाए रखो, लोगों की सेवा करते रहो. बीजद के अध्यक्ष के तौर पर मिली जीत को जनता की जीत बताते हुए पटनायक ने इसके लिए राज्य की 4.5 करोड़ जनता को धन्यवाद दिया है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी

सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *