-
स्कूल एंड मास एजुकेशन मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
भुवनेश्वर. फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर नौकरी पाने के मामले में 172 शिक्षक पकड़ गये हैं. यह जानकारी स्कूल एंड मास एजुकेशन मंत्री समीर रंजन दाश ने विधानसभा में दी. वह विधायक रमेश चंद्र साय के लिखित सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि राज्यभर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों में जूनियर अध्यापक तथा ठेके पर नियुक्त जूनियर अध्यापक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्कूल एंड मास एजुकेशन विभाग सक्रिय हुआ तथा वर्ष 2009 तथा 2019 में एक पत्र लिखकर प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक, ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथारिटी (ओएसईपीए), सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक तथा सभी शिक्षा व प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को राज्यभर में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करने का निर्देश दिया है.
2,585 सरकारी हाई स्कूलों हेडमास्टर नहीं
जनशिक्षा मंत्री ने विधानसभा में बताया कि ओडिशा में 2,585 सरकारी हाई स्कूल बिना हेडमास्टर के चल रहे हैं. राज्य के 35,679 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है, जबकि 34,394 में पीने के पानी और स्वच्छता की सुविधा नहीं है.