भुवनेश्वर। लोकतांत्रिक समाज में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हमारे विशाल सांस्कृतिक विरासत नैतिक मूल्यों को रक्षा करने के साथ-साथ देश में एकात्मता व सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मीडिया को काम करने की आवश्यकता। मीडिया को अपना कार्य बिना भय व पक्षपात के करना चाहिए। कटक के इंडोर स्टेडियम में एक ओड़िया दैनिक के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया पर लोगों का भरोसा है। इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की वास्तविक समस्याओं को मीडिया ध्यान दे। मीडिया लोगों का आवाज बने। उन्होंने कहा कि अखबार या इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल या सोशल मीडिया सभी को धर्मनिरपेक्षता की मानसिकता रखकर काम करना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
