भुवनेश्वर। राज्य में बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों में रुचि न दिखने के कारण अब सरकार ने गांव-गांव में बूस्टर डोज वैन को घुमाये जाने का निर्णय किया है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण पर काफी अधिक महत्व दे रहा है। टीकाकरण को बढ़ाने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में 4 मोबाइल वैन घुमाने के लिए व्यवस्था की गई है। राज्य के सवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणीग्राही ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य में टीका का अभाव नहीं है। अब तक 46 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील करती है कि शीघ्र अति शीघ्र प्रिकॉशन डोज लें। उन्होंने कहा कि अभी तक 24 लाख 90 हजार लोगों ने लोग दूसरा डोज नहीं लिया है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …