बालेश्वर। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन बालेश्वर शाखा की साधारण सभा तीन सालो बाद रविवार को स्थानीय राजस्थान भवन परिसर में संपन्न हो गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालेश्वर सदर विधायक स्वरूप दास उपस्थित थे।
इस सभा में सचिव धर्मेन्द्र प्रसाद मोर ने अपने कार्यकाल की एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की। साल 2022-24 के लिए शाखा के नये पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। नये पदाधिकारी के रूप में अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद मोर, उपाध्यक्ष मनोहर पेड़िवाल, गिरीश मोदी, सचिव गौरव राठी, सह-सचिव प्रभात खण्डेलवाल, रंजीत खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सुशील जालान को सर्व सहमति से चुना गया। इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण आगामी माह में उप्रामस के प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। राजस्थान भवन के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल कृष्ण मोदी ने विधायक स्वरूप दास को शाल पहनाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि विधायक निधि से राजस्थान भवन के निर्माण में दश लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया था।
इसके पश्चात समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्तियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में कृति छात्र-छात्रियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कोरोना काल में विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए मुख्य चिकित्सालय के सफाईकर्मियों, नर्स, एटेंडेंट तथा समाजसेवी व्यक्तियों को निमंत्रित कर सभी का सम्मान किया गया। समाज के दूसरी संस्थाओं जैसे मारवाड़ी युवा मंच, माहेश्वरी युवा संगठन एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन, विप्र फाउंडेशन आदि संगठनों के सदस्यों को विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। विधायक दास ने मारवाड़ी समाज की समाज सेवा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान तथा सेवा की निहित मानसिकता की दिल खोलकर प्रशंसा की एवं समाज के युवाओं को इस क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए उत्साहित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र प्रसाद मोर, राजेश खण्डेलवाल, शिबू पोद्दार, संतोष मोदी, नवल अग्रवाल, मोहित पोद्दार, सुशील जालान, संजीव अग्रवाल, प्रभात खण्डेलवाल, मनोहर पेड़ीवाल, महेन्द्र शाह, प्रकाश पोद्दार एवं अन्य सदस्यों के सम्मिलित प्रयासों से किया गया।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …