भुवनेश्वर। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) ओडिशा के प्लस-II आर्ट्स के परिणामों की घोषणा आठ अगस्त को की जायेगी। प्लस-II आर्ट्स के परिणाम वोकेशनल स्ट्रीम के परिणामों के साथ शाम लगभग 4 बजे प्रकाशित किये जाएंगे। रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक प्रकाशन के 1 घंटे के बाद वेबसाइट पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि 27 जुलाई को सीएचएसई ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए प्लस टू के नतीजे घोषित किये थे। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा था कि कला के परिणाम एक सप्ताह के बाद प्रकाशित किये जायेंगे।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …