-
ओडिशा के योग्य हिताधिकारियों के लिए आवास प्लस पोर्टल खोलने के लिए किया अनुरोध
भुवनेश्वर। साल 2024 तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बजट व समय सीमा में बढ़ोतरी की गई है। इस परिप्रेक्ष्य में आवास प्लस विंडो प्लस खो क प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में योग्य हिताधिकारियों को शामिल करने के लिए ओडिशा को अवसर प्रदान किया जाए। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक पत्र सौंप कर यह अनुरोध किया है।
केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह से चर्चा के दौरान इस पत्र को दिया। इस पत्र में आवास प्लस विंडो खोलकर रूरल हाउसिंग पोर्टल से योग्यता अधिकारियों के तथ्य को स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रमाणित वेटिंग लिस्ट को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ साथ किस प्रकार से एक भी योग्यता अधिकारी इससे वंचित ना हो इसके लिए भी निगरानी करने का अनुरोध किया गया है। चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उन्हें आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।