-
श्री रामकृष्ण शर्मा ने लिया नामांकन पत्र
कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा का चुनाव आगामी 22 मार्च को मानिक घोष बाजार स्थित मारवाड़ी क्लब में प्रातः आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी पवन तायल एवं चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम अग्रवाल, अरुण कुमार बुधिया, सुभाष केड़िया, विजय अग्रवाल ने सूचना प्रदान करते हुए बताया कि उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव 22 मार्च को होना तय है. इसके लिए स्थानीय सभी सूचनाएं जारी कर दी गई हैं. नामांकन पत्र लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है तथा 27 फरवरी तक शाम चार बजे से लेकर शाम छह बजे तक चुनाव कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इसी क्रम में मंगलवार को जोबड़ा निवासी रामकृष्ण शर्मा ने पुरीघाट स्थित चुनाव कार्यालय में पहुंचकर पहला नामांकन पत्र लिया. नामांकन पत्र लेने के बाद सभी चुनाव अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि 22 मार्च को होने जा रहे चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी सहित सभी चुनाव अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारी में जुट गए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 28 एवं 29 फरवरी है. इस दिन समय शाम चार से छह बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नामांकन पत्रों की जांच दो मार्च को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि चार मार्च समय संध्या छह बजे तक निर्धारित की गई है. प्रत्याशियों की सूची की जानकारी चुनाव कार्यालय से पांच मार्च को शाम पांच बजे दी जाएगी तथा मतदान 22 मार्च, रविवार को प्रात आठ बजे से शाम चार बजे तक मारवाड़ी क्लब में होगा. मतगणना शाम पांच बजे से की जायेगी. इसके बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे.