
भुवनेश्वर. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय की अध्यक्षता में कटक स्थित पुलिस मुख्यालय में रेलवे की सुरक्षा को लेकर राज्यस्तरीय बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, जीआरपी-आरपीएफ व रेलवे के बीच बेहतर तालमेल की मेकानिजम विकसित करने पर चर्चा हुई. बैठक में रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने, नार्कोटिक्स ड्रग्स की तस्करी रोकने, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, वामपंथी उग्रवाद आदि के विषय पर चर्चा हुई. इस बैठक में रेलवे के एडीजीपी प्राणबिंदु आचार्य, आईजी एवं प्रिंसिपल चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर राजा राम, आरपीएफ के आईजी डीबी कसोर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
