-
जयदेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी की जांच कमेटी बैठी
-
शुरुआत जांच में आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला
-
उच्च शिक्षा विभाग ने गंभीरता से जांच का दिया निर्देश
भुवनेश्वर. राजधानी के नहरकंटा स्थित जयदेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के एक रीडर पर एक छात्रा के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. छात्रा ने संस्थान के भौतिकी के रीडर और एनसीसी अधिकारी (नौसेना विंग) प्रमोद रंजन दाश के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाया है. कॉलेज स्तर पर गठित आंतरिक शिकायत समिति ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और प्रारंभिक जांच की. खबर है कि शुरुआती जांच में आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. इस बीच उच्च शिक्षा विभाग ने जयदेव कॉलेज के प्रिंसिपल को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इस आरोप की पूरी तरह से जांच करने का निर्देश दिया है.
उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुरेंद्र कुमार पंडा ने पत्र लिखकर जांच निर्देश देते हुए कहा है कि आरोप के मद्देनज़र आपसे अनुरोध है कि कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 के तहत गठित जिले की स्थानीय शिकायत समिति के समक्ष इस शिकायत को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करने का कष्ट करें. पता चला है कि कॉलेज की आंतरिक समिति को छात्रा द्वारा लगाये गये आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला. हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने संबंधित पाठक का तबादला संबलपुर जिले के कुचिंडा में कर दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में कॉलेज प्रशासन और आरोपी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी थी.