भुवनेश्वर. राजधानी स्थित भरतपुर थाना क्षेत्र के श्रीक्षेत्र विहार में मंगलवार को एक युवक का शव किराये के मकान में लटकता मिला. मृतक की पहचान गंजाम जिले के आस्का निवासी शक्ति स्वरूप सत्पथी के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि प्यार में असफल होने के बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
