भुवनेश्वर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ओडिशा विधानसभा की ओर से अभिनंदन ज्ञापित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख की अध्यक्षता में एक 26 सदस्यों का विधायकां प्रतिनिधिदल मंगलवार को नई दिल्ली के दौरे पर गया. बुधवार को ये विधायक राष्ट्रपति भवन में राष्ट्पति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे.
इन विधायकों में बीजद के 15, कांग्रेस के 3, भाजपा के 6 तथा माकपा के एक विधायक शामिल हैं. इन लोगों के 5 अगस्त को वापस लौटने का कार्यक्रम है. राष्ट्रपति मुर्मू को ओडिशा विधानसभा की ओर से जगन्नाथ जी का महाप्रसाद, जगन्नाथ जी का फोटो व ओडिशा की कलाकृति उपहार के रुप में प्रदान किया जाएगा. इस यात्रा का खर्च विधानसभा वहन कर रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
