ewsभुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबलपुरी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संबलपुरी संस्कृति, परंपरा, खानपान और कपड़ा हमारी मिट्टी के गर्व और परिचय है. सभी भाई-बहनों को संबलपुरी दिन की शुभेच्छा व अभिनंदन.

कहा– पार्टी ठीक से नहीं चली तो छोड़ दूंगा साथ संगठन …