-
ओडिशा में होगी भारी बारिश
भुवनेश्वर. छह या सात अगस्त तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव में ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में भारी वर्षा होगी. उन्होंने बताया कि एक जून से एक अगस्त के बीच हुई मौसमी संचयी वर्षा इसके सामान्य अनुपात 560.6 मिमी के मुकाबले 512.2 मिमी है. इस अवधि के दौरान राज्य के दो जिलों में अधिक वर्षा हुई. पांच जिलों में कम और शेष 23 जिलों में सामान्य श्रेणी में वर्षा हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 8 फीसदी कम बारिश हो चुकी है. जून में 37 प्रतिशत की कम वर्षा हुई थी, लेकिन 4 जुलाई और 9 जुलाई, 2022 को दो निम्न दबाव प्रणालियों के गठन के कारण जुलाई में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि हुई. उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून अब ओडिशा में कमजोर दौर से गुजर रहा है. पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान (दिन के तापमान) में वृद्धि और अधिक उमस के कारण ओडिशा के कई हिस्सों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.