पुरी. जिले के कणास इलाके के गडखरड़ गांव में रविवार को कुछ बदमाशों ने एक घर पर बम से हमला बोल दिया. हालांकि इस बम के हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बमबाजी के कारण स्थानीय लोगों में तनाव व्याप्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, रघु मान सिंह के घर पर बम से हमले किये गये. बताया गया है कि किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर आठ बदमाशों ने उनके घर पर देसी बम फेंके और मौके से फरार हो गये. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से बम के अवशेष और टुकड़े भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …