Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पुरी. जिले के कणास इलाके के गडखरड़ गांव में रविवार को कुछ बदमाशों ने एक घर पर बम से हमला बोल दिया. हालांकि इस बम के हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बमबाजी के कारण स्थानीय लोगों में तनाव व्याप्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, रघु मान सिंह के घर पर बम से हमले किये गये. बताया गया है कि किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर आठ बदमाशों ने उनके घर पर देसी बम फेंके और मौके से फरार हो गये. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से बम के अवशेष और टुकड़े भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Share this news