भुवनेश्वर. प्रसिद्ध बंगाली और ओड़िया गायिका निर्मला मिश्रा का शनिवार देर रात कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थीं. उनके निधन से ओडिशा के चहेतों में शोक की लहर दौड़ गयी है. जानकारी के मुताबिक, मिश्रा को दिल का दौरा पड़ा और कोलकाता के चेतला इलाके में उनके घर पर उनकी मौत हो गई. उन्हें मोहल्ले के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बताया गया है कि कई बंगाली और ओड़िया फिल्मों में गानों को अपनी आवाज देने वाली 81 वर्षीय मिश्रा कुछ समय से बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं.
साल 1938 में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जन्मी मिश्रा को संगीत सुधाकर बालकृष्ण दास पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. गायिका को यह सम्मान ओड़िया संगीत में उनके जीवनभर के योगदान के लिए प्रदान किया गया था.
उनके निधन से ओडिशा के फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गयी है. ओडिशा में मिश्रा के प्रशंसकों ने कहा कि वह निर्मला देवी के रूप में भी लोकप्रिय थीं. ओडिशा के ज्यादातर लोग उन्हें कटक या भुवनेश्वर में रहकर मिट्टी की बेटी और ओड़िया के रूप में जानते हैं. लोग यह भी नहीं जानते हैं कि वह बंगाली हैं और कोलकाता में रहती हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …