भुवनेश्वर. विधानसभा में पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर ना दिये जाने के कारण कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा विधानसभा में भड़क गये. उन्होंने राज्य के पर्यटन मंत्री अश्विनी पात्र से कहा कि वह होम वर्क करके विधानसभा में आएं और उत्तर दें.
कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा ने राज्य के पर्यटन स्थलों पर 2010 के बाद से कितनी धनराशि खर्च की गई है, इस संबंध में सवाल किया था. इसके जवाब में मंत्री अश्विनी पात्र ने 2015 के बाद से खर्च की गई धन राशि का ब्य़ोरा उत्तर में दिया था. इस उत्तर को देखने के बाद विधायक संतोष सिंह सालुज भ़ड़क गये. उन्होंने कहा कि जो सवाल किया जा रहा है, उसका सही उत्तर नहीं दिया जा रहा है. इस पर विधानसभा अध्य़क्ष विक्रम केशरी आरुख वीच बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने जो सवाल पूछा था, उसके बारे में बाद में मंत्री से पात्र उन्हें सूचना दे देंगे. इस पर विधायक संतोष सिंह सालुजा ने विधानसभा अध्यक्ष कहा कि वह मंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं. बस केवल इतना ही कहना चाहते हैं कि सरकारी अधिकारी जो लिखकर मंत्री पात्र को पकड़ा रहे हैं, मंत्रियों को उन्हें विधानसभा नहीं पढ़ना चाहिए. विधानसभा में उत्तर देने से पहले उन्हें अपना होमवर्क कर लेना चाहिए. विधानसभा के प्रति मंत्री उत्तरदायी रहता है ना कि सरकारी अधिकारी. मत्री पात्र को इस बात पर ध्यान देना चाहिए.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …