भुवनेश्वर. पुरी के श्रीमंदिर स्थित रत्न भंडार का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में फिर से उठा. कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालूजा ने शुक्रवार को शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. सालूजा ने कहा कि रत्न भंडार की सुरक्षा को लेकर राज्य की जनता चिंतित है. रत्न भंडार सुरक्षित है या नहीं है इस बारे में राज्य सरकार स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जस्टिस रघुवीर दास के अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन किया गया था. उस कमीशन की रिपोर्ट को अभी तक सदन में पेश नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में निर्देश देना चाहिए. सालूजा ने कहा कि अभी तक राज्य सरकार ने 24 मई कमीशन का गठन किया है. इसमें से इसमें करोड़ों रुपये का खर्च किया गया है, लेकिन आठ कमीशन की रिपोर्ट ऐसी है, जिन्हें राज्य सरकार ने अभी तक विधानसभा में पेश नहीं किया है.
Check Also
ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …