भुवनेश्वर. ओडिशा में 30 जुलाई तक एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने गुरुवार को दी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, कलाहांडी, बोलांगीर, बौध, सोनपुर और नयागढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
शुक्रवार को मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, रायगढ़, गजपति, गंजाम, नयागढ़, बौध, अनुगूल, ढेंकानाल, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, जाजपुर, बालेश्वर, भद्रक और देवगढ़ जिलों में स्थिति बनी रहेगी. शनिवार को मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, बौध, अनुगूल, सुंदरगढ़, देवगढ़ और केंदुझर जिलों में मौसम की स्थिति का का सामना करना पड़ेगा.
