भुवनेश्वर. ओडिशा के प्रथम वन महानिरीक्षक एमएफ अहमद, आईएफएस (सेवानिवृत्त) का यहां कलिंग अस्पताल, भुवनेश्वर में निधन हो गया. अहमद स्वर्गीय हबीबुर रहमान, आईपीएस (सेवानिवृत्त) के पुत्र थे. रावेंशा कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) करने के बाद वह भारतीय वन सेवा (ओडिशा कैडर) में शामिल हो गये. अपने लंबे और शानदार करियर में उन्होंने सामाजिक वानिकी परियोजना के निदेशक, प्रबंध निदेशक सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वह देश में नंबर एक आईएफएस पद पर नियुक्त होने वाले ओडिशा के पहले वन अधिकारी थे.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …