भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1174 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं. इसमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 155 संक्रमित मिले हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1309085 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1292885 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7011 है. राज्य में परीक्षण सकारात्मक दर (टीपीआर) 5.46% थी. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 3, बालेश्वर जिले में 16, बरगढ़ जिले में 23, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 32, बौध जिले में 4, कटक जिले में 63, देवगढ़ जिले में 9, ढेंकानाल जिले में 5, गजपति जिले में 5, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 11, जाजपुर जिले में 16, झारसुगुड़ा जिले में 13, कलाहांडी जिले में 19, कंधमाल जिले में 28, केंद्रापड़ा जिले में 5, केंदुझर जिले में 10, खुर्दा जिले में 316, कोरापुट जिले में 16, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 87, नवरंगपुर जिले में 16, नयागढ़ जिले में 25, नुआपड़ा जिले में 9, पुरी जिले में 8, रायगड़ा जिले में 12, संबलपुर जिले में 89, सोनपुर जिले में 14, सुंदरगढ़ जिले में 261 तथा स्टेट पूल में 48 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …