-
47,761 परीक्षार्थियों में से 47,729 ने हासिल किये रैंक
-
10 अगस्त से शुरू होगी काउंसलिंग
भुवनेश्वर. ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) -2022 के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गये है. इसमें 47,761 परीक्षार्थियों में से 47,729 ने रैंक हासिल किये हैं. इनके दाखिले के लिए 10 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू होगी.
राज्य के कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रीतिरंजन घड़ेई ने औपचारिक रूप से परिणामों की घोषणा की. परिणाम ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
बताया गया है कि जगतसिंहपुर की श्रद्धाबिंदा सामंतराय मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में और ईशांत कुमार नायक मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में शीर्ष स्थान हासिल किया.
अरूप कुमार बी-फार्मा में, सचिन नायक एम-फार्मा में, संजीव प्रधान एम-टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में, पंकज कुमार और रंजन महापात्र क्रमशः एम-टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) और एम-टेक (मैकेनिकल) में टॉपर रहे.
जिन उम्मीदवारों ने रैंक हासिल की है, वे ओडिशा के सरकारी और निजी कॉलेजों में अपने रैंक और अन्य योग्यता मानदंडों के अनुरूप विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त से शुरू होने वाली ओजेईई काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
ओजेईई 4-8 जुलाई के बीच आयोजित की गयी थी, जिसमें 47,761 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. कुल परीक्षार्थियों में से 47,729 को परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में रैंक आवंटित की गई है.