-
विज्ञान में 94.12% और वाणिज्य में 89.20% छात्र-छात्राएं हुए पास
-
आठ अगस्त को जारी होगा कला का परिणाम
भुवनेश्वर. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 विज्ञान व वाणिज्य में छात्राओं ने बाजी मारी है. इसके परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गये हैं. विज्ञान में कुल पास दर 94.12 प्रतिशत रही, जबकि वाणिज्य में पास दर 89.20 प्रतिशत रही. माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने परिणामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
उन्होंने बताया कि विज्ञान में कुल 76 हजार 604 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. इसमें से 72,106 उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रों की पास दर 93.80 प्रतिशत रही है तथा कुल 45,586 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह छात्राओं की पास दर 94.52 प्रतिशत रही है तथा कुल 32,519 छात्राओं को सफलता मिली है.
विज्ञान में प्रथम श्रेणी में 50,157, द्वितीय श्रेणी में 14, 932 तथा 6910 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 1124 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक रखने में सफल हुए हैं. 393 उच्च माध्यमिक स्कूलों का शत प्रतिशत रिजाल्ट हुआ है. नयागढ़ जिले में सर्वाधिक 99.11 प्रतिशत व कंधमाल जिले में 76.81 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली है.
इसी तरह वाणिज्य में कुल 23,726 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे. इसमें से 89.20 प्रतिशत यानी 21,165 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. प्रथम श्रेणी में 10, 863, द्वितीय श्रेणी में 6053 व तृतीय श्रेणी में 5242 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रों की पास दर 88.32 प्रतिशत है, जबकि छात्राओं का पास दर 90.71 प्रतिशत है. 273 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं. 134 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाणिज्य में शत प्रतिशत परिणाम आया है. बौध जिले में 100 प्रतिशत व देवगढ़ जिले में सबसे कम 61.35 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली है.