-
निफा की ओडिशा शाखा का शुभारंभ

भुवनेश्वर. यौवन भगवान का एक उपहार है. इसका उपयोग जनकल्याण के लिए किया जाना चाहिए. ऐसा करने पर यौवन की महिला व महक मिनिंगफुल हो सकते हैं. राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने ये बातें कहीं. नेशनल इंटिग्रेटेड फोरन फार आर्टिस्ट व एक्टिविस्ट की ओडिशा शाखा का शुभारंभ करते हुए प्रो गणेशीलाल ने कहा कि भारतीयता का अर्थ सार्वजनिकता है. भारत ने हमेशा से विश्वबंधुत्व की अवधारणा दी है. प्रत्येक मनुष्य ईश्वर का अंश है और सभी समान नहीं हैं, बल्कि सभी एक हैं, यह घोषणा भारत करता आ रहा है. राज्यपाल ने समाजसेवा के जरिये ईश्वरीय चेतना के अपने हृदय में अनुभव करने के लिए आह्वान किया. कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नु ने संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. ओडिशा शाखा के अध्यक्ष ज्ञानचंद सतपथी ने भी अपनी बात रखी. इसमें 15 जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
