भुवनेश्वर. राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक कल्याण मंडप की स्थापना की जानी चाहिए. इससे ग्रामीण लोगों को विवाह व अन्य सामाजिक कार्यक्रम करने में सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए. विधानसभा में प्रश्नकाल में रमेश चंद्र साए द्वारा पूछे गए एक सवाल के पर चर्चा के दौरान दोनों सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने यह मांग की.
राज्य के पंचायती राजमंत्री प्रदीप कुमार अमात ने कहा कि क्रिएशन ऑफ कैपिटल ऐसेट के तहत 10 लाख रुपये की राशि दी जा रही है. इसमें विधायक निधि, सांसद निधि, महात्मा गांधी नरेगा या अन्य कोई फंड से पैसे जुटाकर गांव में कल्याण मंडप की स्थापना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए प्रयासरत है.
उधर, विधायकों ने कहा कि एक कल्याण मंडप की स्थापना के लिए कम से कम 35 लाख रुपये की आवश्यकता होती है. ऐसे में क्रिएशन आफ कैपिटल ऐसेट के तहत दी जाने वाली राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कम से कम 25 लाख रुपये किया जाए, ताकि अन्य स्रोतों से पैसा जुटाकर प्रत्येक पंचायत में यह कार्य किया जा सकता है. इस पर पंचायती राज मंत्री प्रदीप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करेगी.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …