भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना महामारी के दौरान सबसे अधिक मौतें खुर्दा जिले में हुई है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 18 जुलाई तक सबसे ज्यादा 1751 संक्रमितों की खुर्दा जिले से हुई है. इसके बाद कटक में 907 और सुंदरगढ़ में 682 मौतें हुई हैं. सबसे कम 48 मौतें मालकानगिरि जिले में हुई हैं. 18 जुलाई तक राज्य में कोविद-19 से कुल 9128 मौतें दर्ज की गई हैं. यह जानकारी ओडिशा विधानसभा में आज दी गयी. विधानसभा में सोमवार को रखे गये आंकड़ों के मुताबिक, कोविद-19 की मौत के आधिकारिक दस्तावेज के लिए 18 जुलाई तक कुल 27,858 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 24,717 आवेदनों को मंजूरी दी गई है. 1,311 आवेदन को खारिज कर दिया गया है तथा 186 आवेदन लंबित हैं और 1,819 को वापस कर दिया गया है.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …