भुवनेश्वर. ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 739 नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नये मामलों में से 95 बच्चे हैं, जिनकी आयु 0-18 साल के बीच की है. राज्य में परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 4.28% थी. नये मामलों में से 432 संगरोध से हैं, जबकि 307 स्थानीय संपर्क मामले हैं.
इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1307249 हो गई है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1290663 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7400 है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 2, बालेश्वर जिले में 8, बरगढ़ जिले में 20, भद्रक जिले में 3, बलांगीर जिले में 17, बौध जिले में 9, कटक जिले में 34, देवगढ़ जिले में 2, ढेंकानाल जिले में 3, गजपति जिले में 7, गंजाम जिले में 2, जगतसिंहपुर जिले में 4, जाजपुर जिले में 4, झारसुगुड़ा जिले में 18, कलाहांडी जिले में 10, कंधमाल जिले में 11, केंद्रापड़ा जिले में 5, केंदुझर जिले में 12, खुर्दा जिले में 138, कोरापुट जिले में 12, मयूरभंज जिले में 84, नवरंगपुर जिले में 4, नयागढ़ जिले में 22, नुआपड़ा जिले में 8, पुरी जिले में 11, रायगड़ा जिले में 15, संबलपुर जिले में 113, सोनपुर जिले में 15, सुंदरगढ़ जिले में 114 तथा स्टेट पूल में 32 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …