पारादीप. बंगाल की खाड़ी में पुरी जिले के अस्तरंग के पास कल मछली पकड़ने वाली एक नाव में आग लगने के बाद आठ मछुआरे बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि पारादीप के मछुआरे मछली पकड़ने बंगाल की खाड़ी में गये थे. इसी दौरान ‘भागीरथी-3’ नाव में आग लग गई. हालांकि वे सभी समुद्र में कूद गये और बाद में दूसरी नाव से उन्हें बचा लिया गया. आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि नाव के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ. गौरतलब है कि शनिवार को पारादीप में एक अन्य नाव ‘श्री लक्ष्मीनारायण’ में भी आग लग गई थी. नाव में सवार आठ मछुआरे मामूली रूप से घायल हो गये थे.
Check Also
बड़े बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी – मोहन माझी
बच्चों से कहा-सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा …