भुवनेश्वर. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कटक के अध्यक्ष तथा विशिष्ट समाजसेवी मोहनलाल सिंघी को राजस्थान में आज प्राइड ऑफ राजस्थान सम्मान से सम्मानित किया गया. राजस्थान के श्रीडूँगरगढ़ से आकर कटक को कर्मस्थली बनाने वाले सिंघी को आज राजस्थान के जयपुर में एक हिन्दी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राइड ऑफ राजस्थान सम्मान से सम्मानित किया. उन्हें सम्मानित किये जाने के बाद उनके चहेतों ने अपनी शुभकामनाएं दी है तथा सामाजिक-आध्यात्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की मंगलभावना व्यक्त की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
