भुवनेश्वर. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने ब्रह्मपुर में बीजद के महिला नेता मिनाक्षी मिश्र की मौत के मामले में की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं. पुलिस आईजी (माडर्नाइजेशन) रेखा लोहानी इस मामले की जांच करेंगी. उल्लेखनीय है कि ब्रह्मपुर में उनके घर के सामने एक पार्किंग में विवाद को लेकर पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना को लेकर मिनाक्षी ने गत 12 फरवरी को एसपी से मिलने आयी थी और एसपी कार्यालय के सामने ही उन्होंने अपने शरीर में आग लगा दिया था. उनके शरीर का काफी हिस्सा जल जाने के कारण उन्हें पहले ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी हालत खराब होने के कारण उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें फिर 14 फरवरी को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराय़ा गया था और चिकित्साधीन स्थिति में उन्होंने 20 फरवरी को दम तोड़ दिया था.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …