-
सुप्रसिद्ध भजन गायिका कोमल चोपड़ा के भजनों पर झूम उठे हजारों श्रोता
-
अपने भजनों से राजेश अग्रवाल (कोलकाता) एवं दीपक बाजोरिया (कटक) ने किया मंत्रमुग्ध
कटक. श्री श्याम बाबा मंदिर बालू बाजार में श्री चतुर्भुजा माता भक्त मंडल कटक का सप्तम वार्षिकोत्सव रविवार को संध्या 5:30 बजे से बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदीप पंसारी द्वारा पहला ज्योत लेकर किया गया. श्री चतुर्भुजा माता का दरबार बड़े ही सुंदर तरीका से सजाया गया था, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा था. कार्यक्रम में स्थानीय भजन कलाकार दीपक बाजोरिया द्वारा एक पर एक भजन प्रस्तुत किया गया, जिससे वहां हजारों की संख्या में मौजूद भक्त झूमने पर मजबूर हो गए. कोलकाता से पधारे भजन गायक राजेश अग्रवाल द्वारा जब भजन प्रस्तुत किया गया, तो माहौल अलग प्रकार ही जम गया. राजेश अग्रवाल के भजन पर श्रोता झूमने के लिए मजबूर हो गये. फरीदाबाद से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका कोमल चोपड़ा के भजन पर महिला श्रद्धालु झूम उठीं. कोमल चोपड़ा द्वारा माता का एक पर एक भजन प्रस्तुत किया गया. उनके भजन को सुन महिलाएं झूमने लगीं तथा भजन का लोगों ने खूब आनंद उठाया. चतुर्भुजा माता भक्त मंडल कटक के अध्यक्ष राधेश्याम गनेड़ीवाल एवं सचिव नरेश गनेरीवाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष चतुर्भुज माता जी का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है. इस कार्यक्रम के संयोजक अशोक बाजोरिया, अनिल बाजोरिया ने माता के कार्यक्रम में अपना सराहनीय योगदान दिया. कोलकाता से पधारे श्याम मिलन संघ (बड़ा बाजार ) के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में पूरी मंडली द्वारा भजनों की वर्षा की गई, जिसका आनंद वहां पर उपस्थित भक्तों ने खूब उठाया. श्याम मिलन संघ द्वारा एक पर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया. भक्तों का सैलाब देखकर लग रहा था की मैया की कृपा उन सब पर अपरंपार हो रही है. इस कार्यक्रम में शहर के कई समाजसेवी, गन्यमान व्यक्ति एवं माता के भक्तों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के उपरांत भक्तों ने प्रसाद सेवन की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश बाजोरिया, मनोज बाजोरिया, कमलेश गनेरीवाल, सज्जन बाजोरिया, अरुण बाजोरिया, प्रदीप बाजोरिया, राहुल पंसारी, राजेंद्र बाजोरिया, का सराहनीय योगदान रहा.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …