भुवनेश्वर. शहीद नगर पुलिस ने ओडिशा पर्यटन विकास निगम (ओटीडीसी) के प्रबंधक अर्धेंधु शेखर मोहंती और संविदा कर्मचारी सुनील घदेई को पिछले छह महीनों में होटल ‘निमंत्रण’ से 17.50 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों ओटीडीसी के ‘निमंत्रण’ के दैनिक लाभ का 50 प्रतिशत अपने व्यक्तिगत खातों में स्थानांतरित कर रहे थे. ऑडिट के दौरान इसका खुलासा होने के बाद शहीदनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
Check Also
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए दो लाख से अधिक आवेदन
फसलों को हुई क्षति का आकलन कार्य हुआ पूरा भुवनेश्वर। ओडिशा में असमय बारिश से …