भुवनेश्वर. गंजाम जिले में पुआल में आग लगने के कारण तीन बच्चों की मौत हो जाने के मामले में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि गंजाम जिले के पोलसरा में खेल रहे बच्चों के झुलस कर मृत्यु होने के मामले में वह दुःखी हैं. घायल बच्चे की आरोग्य़ की कामना करने के साथ-साथ उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्य़क्त की है कि इस दुःखद घड़ी में धैर्य रखने के लिए भगवान साहस प्रदान करे.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …