-
कहा- पाइक विद्रोह को देश के सामने लाने के लिए प्रधानमंत्री कर रहे हैं प्रयास
भुवनेश्वर. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा इतिहास के गहराई में से ओडिशा के वीरता की गाथा पाइक विद्रोह को देश के सामने लाने के लिए निष्ठापूर्वक प्रयास किया जा रहा है. केन्द्रीय शिक्षा मत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह बात कही. उन्होंने कहा कि खुर्दा के बरुणेई में ओडिशा के वीरता, स्वाभिमान के प्रतीक पाइक विद्रोह स्मारक के निर्माण के लिए भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय व इंडियन आयल फाउंडेशन सहयोग दे रहे हैं. 2017-18 वित्तीय वर्ष में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस विद्रोह के दो सौ साल पूरे होने के अवसर पर इसे भव्य़ रुप से मनाने के लिए बजट में इसके लिए धनराशि का प्रावधान किया था.
पाइक स्मारक निर्माण करने के लिए राज्य सरकार ने 9.865 एक़ड जमीन केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय को प्रदान करने हेतु राज्य कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिये जाने को लेकर प्रधान ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.