भुवनेश्वर. ओडिशा में 2,107 स्कूल केवल एक शिक्षक के साथ चलाये जा रहे हैं. यह जानकारी राज्य के स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने आज यहां राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक गणेश राम सिंह खुंटिया द्वारा उठाये गये एक सवाल का जवाब देते हुए दी. दाश ने कहा कि राज्य में 30,377 प्राथमिक विद्यालय, 19,238 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 2601 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और 10,017 उच्च विद्यालय हैं. मंत्री ने बताया कि कुल 2,107 स्कूल, जिनमें सरकारी सहायता प्राप्त और स्कूल और जनशिक्षा विभाग शामिल हैं, एक-एक शिक्षक के साथ चल रहे हैं.
कहां-कहां हैं सिर्फ एक अध्यापक
उन्होंने कहा कि स्कूल और जनशिक्षा विभाग के तहत 1,672 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है. मयूरभंज जिले में छात्रों के लिए सबसे अधिक 171 स्कूल हैं, जिनमें सिर्फ एक शिक्षक है. इसके बाद गंजाम में 134 स्कूल हैं. इसके अलावा 435 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में एक-एक शिक्षक हैं.
एक शिक्षक से स्कूल चलाने के मामले पर विधानसभा में चिंता
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से संबंधी एक प्रश्न पर चर्चा के दौरान चिंता व्यक्त की गई. कहा गया कि राज्य सरकार स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को अच्छा करने के लिए काफी कुछ कर रही है, लेकिन यदि स्कूलों में शिक्षक नहीं होंगे, तो इसका क्रियान्वयन संभव नहीं है. राज्य में ऐसे अनेक स्कूल हैं, जहां पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं है. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए, कम शिक्षक वाले स्कूलों में आवश्यक संख्या में शिक्षक प्रदान करे.
पढ़ाई कैसे संभव होगी – विधायक
विधायक सुधीर कुमार सामल ने कहा कि ढेंकानाल जिले में ऐसे 41 स्कूल हैं, जहां केवल एक शिक्षक हैं. ऐसी स्थिति में पढ़ाई कैसे संभव होगी. उन्होंने कहा कि इनमें से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि कब तक इन स्कूलों में आवश्यक संख्या में शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा.
शीघ्र होगी नियुक्त – मंत्री
राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि कोरोना के कारण ढेंकानाल जिले में ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रेशनालाइजेशन कार्यक्रम को हाथ में लिया जायेगा व स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे.
Check Also
बालेश्वर में अतिक्रमण हटाने को लेकर कर्फ्यू लागू
रेलवे लाइन का होगा विस्तार 18 घंटे तक रहेगा कर्फ्यू बालेश्वर। बालेश्वर में रेल लाइन …