-
साल 2021 में राज्य में प्रतिदिन औसतन नौ बलात्कार के मामले दर्ज हुए
-
राज्य के गृह विभाग के जारी श्वेतपत्र से हुआ खुलासा
-
विभिन्न अपराधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली
भुवनेश्वर. ओडिशा में विभिन्न अपराधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है. बलात्कार की घटनाओं के आंकड़े चिंताजनक हैं. आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन औसतन नौ मामले दुष्कर्म के सामने आते हैं. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी श्वेतपत्र के अनुसार, साल 2021 में राज्य में प्रतिदिन औसतन नौ बलात्कार के मामले सामने आये थे. साल 2020 में राज्य में बलात्कार के कुल 2984 मामले दर्ज किये गये. साल 2021 में यह संख्या बढ़कर 3,327 हो गई, जिनमें से 3,244 वास्तविक थे. साल के अंत तक बलात्कार के 2,335 मामलों में चार्जशीट दायर की गई थी.
साल 2021 में कुल 1,55,420 जघन्य अपराध दर्ज किये गये, जिनमें से 1,49,232 सच पाये गये थे. साल के अंत तक कुल 1,06,283 आरोपपत्र दाखिल किये गये. आपराधिक मामलों में हत्या के 1,394 मामले, लूट के 2,826, डकैती के 552, सड़क दुर्घटनाओं के 10,983 और दंगों के 2,220 शामिल हैं.
दहेज के मामले भी चिंताजनक
दहेज के मामलों के आंकड़े भी चिंताजनक हैं. साल 2020 में 4,088 मामले दर्ज किये गये. यह संख्या साल 2021 में बढ़कर 5,080 हो गई. साल 2021 के अंत तक 3,707 दहेज मामलों में चार्जशीट दायर की गई. इसके अलावा पिछले साल दहेज से संबंधित 298 और दहेज से संबंधित आत्महत्या के 129 मामले दर्ज किये गये थे.
साइबर अपराध का हाल
साइबर अपराध को लेकर साल 2021 में 2036 मामले दर्ज किये गये थे. ,इनमें से 307 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इन अपराधों में कुल 542 अपराधी शामिल थे, जबकि 425 को राज्य के भीतर और बाहर से गिरफ्तार किया गया था.