-
प्रारंभिक चरणों में शहरों से होगी शुरुआत
-
भुवनेश्वर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को मिलेगा सबसे पहले लाभ
भुवनेश्वर. ओडिशा में जल्द ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अनाज एटीएम से राशन मिलेगा. यह जानकारी आज यहां खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने राज्य विधानसभा में दी. उन्होंने बताया कि यह सुविधा प्रारंभिक चरण में राज्य के शहरी क्षेत्रों में शुरू की जायेगी. शुरुआत में यह सेवा भुवनेश्वर में उपलब्ध होगी. मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को सेवा का लाभ उठाने के लिए एक विशेष कोड कार्ड प्रदान किया जायेगा. राज्य सरकार इस संबंध में योजना बना रही है. उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने चार साझेदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किया था और 2021 में छह नई परियोजनाओं की शुरुआत की थी. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का परिवर्तन और धान खरीद, अनाज एटीएम और स्मार्ट मोबाइल भंडारण इकाइयां कुछ परियोजनायें हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
